दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन : अगर आप दिल्ली नागरिक है और अपने बच्चे का एडमिशन ई डलबू एस नर्सरी में लेना चाहते है तो आप आवेदन कर सकते है इसमें एंट्री लेवल की कक्षाएं प्री स्कूल, नर्सरी, प्री प्राइमरी, केजी और कक्षा 1के लिए एडमिशन ले सकते है
क्या है EWS
आपको बता दें कि दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर साथ ही विशेष आवश्यकता वाले बच्चों ने छात्र एडमिशन ले सकते है जिन पैरेंट्स ने अभी तक एडमिशन नहीं कराया है वे दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं DOI ने नोटिस जारी कर कहा है जिन उम्मीदवारों ने आवेदन पहले किए है लेकिन EWS , डीजी , cwsn श्रेणी के लिए अब तक ड्रा में असफल रहे है तो इन खाली पड़े पदों के लिए फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है उनके पहले के आवेदनों पर विचार किया जाएगा। आपको बता दे की एडमिशन ड्रा 7 मार्च तक हो सकता है
दिल्ली ई डब्ल्यू एस एंट्री लेवल की कक्षा प्री स्कूल, नर्सरी , प्री प्राइमरी , केजी और क्लास 1 के लिए नर्सरी एडमिशन 2022 के लिए आवेदन फरवरी से शुरू हो चुके है 2009 मे शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रवेश स्तर की कक्षाओं में ews और डीजी के तहत आने वाले परिवारों के लिए निजी स्कूलों में 25% सीटें आरक्षित है
जरूरी डाक्यूमेंट्स
- बच्चे और पैरेंट्स के पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
उम्र सीमा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार न्यूनतम आयु 3 साल , 4 साल और 5 वर्ष निर्धारित की गई है छात्रों की उम्र गणना 31 मार्च 2022 से की जाएगी ।