IIFA AWARDS 2022: आबूधाबी में आईआईएफए अवॉर्ड की घोषणा हो चुकी है । इस साल विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है । तो वहीं कृति सेनन को बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला । इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी 2022 इस बार UAE के आबूधाबी में आयोजित किया गया। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड सितारों की धूम रही । अनन्या पांडे, सलमान खान, सारा अली खान से लेकर अन्य बॉलीवुड सितारों ने आइफा में अपने धमाकेदार अंदाज से चार चांद लगा दिए ।
जानिए अवॉर्ड की पूरी लिस्ट
बेस्ट फिल्म – शेरशाह
बेस्ट डायरेक्टर – विष्णु वर्धन , फिल्म शेरशाह के लिए
बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल – विक्की कौशल
बेस्ट अभिनेत्री – कृति सेनन
बेस्ट सपोर्टिंग रोल एक्टर – पंकज त्रिपाठी
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री – साईं ताम्हनकर , मिमी के लिए
बेस्ट डेब्यू रोल – अरहन शेट्टी , तड़प
बेस्ट डेब्यू फीमेल अभिनेत्री – शरवारी बाघ , बंटी और बबली 2
बेस्ट प्लेबैक सिंगर – जुबिन नौटियाल ,
बेस्ट प्ले बैंक सिंगर फीमेल – असीस कौर
अवॉर्ड में शेरशाह फिल्म का जलवा रहा
इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी 2022 आबूधाबी में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भले ही विक्की कौशल के हाथ चला गया । लेकिन अवॉर्ड में फिल्म शेरशाह जो शहीद कर्नल विक्रम बत्रा पर फिल्म बनी है उसने सबसे अधिक अवॉर्ड नाम किए । शेरशाह फिल्म में दर्शकों सिद्धार्थ मल्होत्रा कि एक्टिंग के कायल हो गए । वहीं कियारा आडवाणी ने शानदार अभिनेत्री का रोल निभाया । यह अलग बात है कि उन्हें बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड नहीं मिला ।