IPL 2022 : आईपीएल 2022 का खिताब जीतकर गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया है. शानदार और ऐतिहासिक जीत के बाद गुजरात टाइटंस की पूरी टीम भावुक हो गई. पढ़िये चैंपियन बनने के बाद किस खिलाड़ी ने क्या कहा :
शुभमन गिल: फाइनल जीतने का हमारा सिंपल मंत्र यही था कि हम राजस्थान रॉयल्स को किसी तरह 150 रन के अंदर समेट दें.
ऋद्धिमान साहा: ये मेरा 5वां IPL फाइनल था और मुझे खुशी है कि मैं दूसरी बार उस टीम का हिस्सा बना हूं जिसने खिताब जीता है. काफी लोगों को हमारी काबिलियत पर शक था, अब हमने उन्हें गलत साबित कर दिया है.
मैथ्यू वेड: ड्रेसिंग रूम का माहौल खुशनुमा था और इसका क्रेडिट आशीष नेहरा को जाता है. उम्मीद करते हैं हम अगले साल अपनी कामयाबी को दोहराएंगे.
हार्दिक पंड्या: ये जीत बेहतरीन उदाहरण है इस बात का कि एक टीम के तौर पर सफल कैसे हुआ जा सकता है.
डेविड मिलर: ये IPL की पिच पर मेरा अब तक का बेस्ट सीजन रहा. इस जीत में पूरी टीम का साथ और विकास रहा.
राशिद खान: टीम के हरेक खिलाड़ी को अपनी जिम्मेदारी पता था. हम उनके विकेट जल्दी जल्दी गिराने में कामयाब रहे, जिसका हमें फायदा मिला.
राहुल तेवतिया: सीजन शुरू होने से पहले किसी ने मेरा लक्ष्य पूछा था. मैंने कहा था- ट्रॉफी जीतना, आज वो पूरा हुआ.
शमी: गेंदबाजी करते वक्त मेरे दिमाग में यही था कि ये फाइनल है. ज्यादा प्रयोग नहीं बस सही लाइन और लेंथ पर गेंद करनी है.