IPL 2022 PBKS vs GT : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) का 16वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पंजाब किंग्स से हुई। यह मैच खेला गया मुंबई के बेबोर्न स्टेडियम में। इस मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। राहुल तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की दो गेंदों पर दो शानदार छक्का जड़ दिया।
बता दें कि गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 189 रन बनाए। गुजरात को 190 रनों का टारगेट मिला। लिविंगस्टोन ने 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन बनाए। गुजरात की टीम तीन में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच चुकी है।
गुजरात की टीम को शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने अच्छी शुरुआत दिलाई। मगर चौथे ओवर में वेड को आउट करके रबाडा ने टीम को पहला झटका दिया। टीम का स्कोर 11 वें 100 रनों के पार पहुंच गया। 15वें ओवर में टीम को दूसरा झटका लगा। सांई सुदर्शन को राहुल चाहर ने पवेलियन भेजा। रबाडा ने गुजरात को तीसरा झटका दिया। गिल 19वें ओवर में 96 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान हार्दिक पांड्या रन आउट हुए। आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। ओडियन स्मिथ को आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का जड़कर राहुल तेवतिया ने गुजरात को जीत दिलाई।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह