सरकार देश में रोजगार बढ़ाने के लिए अपने तरीके। से कोई न कोई प्रयास करती रहती है सरकार ने बढ़ती बेरोजगारी को मद्देनजर रखते हुए जनसेवा केंद्र खोलने की योजना शुरू की। सरकार का प्रयास है कि इस सेवा को शुरू करने से देश में अधिक संख्या मे बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा ।
जनसेवा केंद्र | Common Service Center
सरकार ने यह भी माना कि ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन डिजिटल सुविधाएं नहीं है लोगों को घरों से मीलों दूर जाना पड़ता है यह जानते और समझते हुए की सरकार का मकसद देश को डिजिटलीकरण करना है ग्रामीण इलाकों में डिजिटल से जुड़ी सुविधाएं मिल सके । साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो ।
इन विषयों के बारे में हम आपको इस लेख में बताएंगे। जनसेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्र कहां है किसान जन सेवा केंद्र जन सेवा केंद्र उत्तर प्रदेश जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस जन सेवा केंद्र लिस्ट सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
एक जनसेवा केंद्र पर तकरीबन 3 से 4 लोग काम कर सकते है । सीएससी देश के सभी राज्यों में पीपीपी मॉडल पर कार्य करती है अगर आप इस योजना को खोलना चाहते है तो आपको कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा । इसमें आपको अपनी जेब से एक पैसा तक नहीं देना पड़ेगा आप इसे अपने क्षेत्र में खोल सकते है आज हम आपको सहज जनसेवा केंद्र से जुड़ी हर बात आपको बताएंगे साथ ही आप इसका लाभ कैसे ले सकते है कैसे आवेदन करेंगे । योग्यता और पात्रता क्या होनी चाहिए ये सभी बातें आप जानेंगे इस लेख में।
किस तरह की मिलती है सुविधाएं जनसेवा केंद्र में –
आपको बता दें कि यह एक रोजगार हेतु बढ़िया योजना है और जनसेवा केंद्र के माध्यम से आम लोगों को कई तरह की सुविधाए मिलती है । आपको आधार कार्ड बनाने से लेकर , बैंको के ट्रांजेक्शन से जुड़े काम , आधार कर अपडेट , साथ ही केंद्र और राज्य की सरकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी जनसेवा केंद्र के माध्यम से मिलता है सिर्फ इतना ही नहीं , आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जनगणना और आर्थिक जनगणना सहित तमाम तरह के कार्य कराए जा सकते है ।
शहरों और कस्बों में ये आसानी से केंद्र मिल जाते है लेकिन ग्रामीण इलाकों में इनकी संख्या अभी न के बराबर है । सरकार का मकसद है युवा इसे एक रोजगार सरीखे समझे और ग्रामीण इलाकों में जहां इनकी संख्या कम है वहां जनसेवा केंद्र खोलकर खुद के लिए रोजगार का अवसर बनाए और अपने गांव को डिजिटल बनाए ।
क्या चाहिए जनसेवा केंद्र खोलने के लिए –
जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि इसे खोलने के लिए ज्यादा परेशानी नहीं होती है एक पैसा भी नहीं लगता आपका । जनसेवा केंद्र खोलने के किए आपके पास 100 से 200 वर्ग मीटर एक कमरे की जरूरत होती है आपके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप होना अनिवार्य है साथ कम्प्यूटर चलाने के लिए आपके पास पावर बैकअप होना चाहिए । जनरेटर होना जरूरी होता है एक प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है ।
जनसेवा केंद्र खोलने के जरूरी दस्तावेज –
- आप जिस जगह जनसेवा केंद्र खोल रहे है उस जगह का निवासी होना चाहिए
- आपकी आयु 18 से अधिक होनी चाहिए
- आपकी न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मैट्रिकुलेशन होनी चाहिए
- बेसिक कम्प्यूटर चलाना आना चाहिए
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना चाहिए
आप कैसे खोल सकते है जनसेवा केंद्र | How to Open CSC
अगर आप जनसेवा केंद्र खोलना चाहते है तो सबसे पहले आपको भारत सरकार की वेबसाइट www.csc.gov.in पर पंजीकरण करवाना होगा । सीएससी की आईडी लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले टीई सर्टिफिकेट लेना जरूरी है । याद रहे आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी से लिंक होना चाहिए ।

आपके पास एक कैंसिल चेक होना जरूरी है जब आप सीएससी के लिए अप्लाई करेंगे तो कैंसिल चेक अपलोड करना पड़ेगा । पैन कार्ड और आधार कार्ड में जो नाम दर्ज है एक दूसरे से मेल खाते हो । अगर दोनों में एक शब्द का भी अंतर हुआ तो आपका सीएससी रद्द हो जाएगा । बैंक अकाउंट अपलोड करना होगा । अपना लोकेशन डालना होगा किस जगह केंद्र खोलना चाहते है । आपका पंजीकरण हो जाएगा ।
सहज जन सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर | CSC Toll Free Number
अगर आपको सहज जनसेवा केंद्र खोलने से जुड़ी या फिर आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर 1800 3000 3468 पर सम्पर्क कर सकते है या फिर अपने जिले की एनआईसी मतलब नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर पर जाकर इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते है ।
csc center process, services of csc center, common service centre franchise, apply for new csc center, local csc center, csc center all services, common service center contact number, list of common service center, csc center in up, common service centre apply online, common service center helpline number, csc centre franchise, common service center apply online, common service centre scheme csc, common service centre registration process, csc center all services list टॉपिक की अधिक खबरों की जानकारी पाने के लिए BE JAGRUK को फॉलो करें.