Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana 2022 : प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत 2014 में हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है देश में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का एक बैंक खाता खोलना। ताकि बैंक खाता खुलने से हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो सके।
इसका योजना का सबसे बड़ा लाभ यह मिलेगा कि जरूरमंद साहूकारों के चंगुल से बाहर हो जायेंगे। जन धन योजना से लाभार्थी आपातकालीन जरूरतों के चलते पैदा होने वाले आर्थिक संकट से दूर हो जाएंगे। बता दें कि इस योजना के माध्यम से हर खाताधारक को एक रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। साथ ही साथ आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जाएगा।
1.30 लाख रुपये का लाभ मिलेगा
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट होल्डर को कुल 1.30 लाख रुपये का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इसमें दुर्घटना बीमा भी मिलता है। अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपये का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस मिलता है। यानी अगर किसी खाताधारक के साथ अनहोनी हो जाती है, तो 30,000 रुपये मिलते हैं। अगर किसी दुर्घटना में खाताधारक की मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को एक लाख रुपये मिलते हैं।
कैसे खोलें अकाउंट?
– अगर आप अपना जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसके लिए फॉर्म लें।
– इस फॉर्म नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि विस्तृत जानकारी दें।
– भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा सकता है।
जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या हैं?
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस या PAN कार्ड
• वोटर कार्ड
• NREGA जॉब कार्ड
• अथॉरिटी से जारी लेटर जिसमें नाम, पता और आधार नंबर लिखा हो
• गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो जरूर होना चाहिए
जानें इस अकाउंट के फायदे क्या होंगे?
- इस अकाउंट को खुलवाने के 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा
- 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर
- 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर
- किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी योजनाओं में पेंशन के लिए खाता खोलना आसान
- खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
- रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा जिससे खाते से पैसे निकालना या खरीददारी करना आसान
- इसके जरिए बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स खरीदना आसान
- डिपॉजिट पर ब्याज पीएम
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर की बेहतरीन सुविधा
- सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा अकाउंट होल्डर के खाते में जाता है
अधिक जानकारी के लिए आप प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं – https://pmjdy.gov.in/hi-scheme
nice sir ji