आज के युग में किसी भी देश को तकनीकी रूप से मजबूत होना बहुत जरूरी है। भारत को तकनीकी रूप से बलवान बनाने के लिए मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम शुरू किया था। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है नागरिकों का डिजिटल सशक्तीकरण कर के डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना। ताकि सरकारी विभाग देश की जनता से सीधे जुड़ सकेंगे।

जब सरकार और जनता में सीधा तालमेल होगा तब बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएँ इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक आसानी से पहुँच सकेंगी। इस योजना का एक उद्देश्य गांव देहातों में उच्च गति का इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है। क्योंकि बिना इंटरनेट से जुड़े क्रांतिकारी बदलाव नहीं आ सकता।
डिजिटल इंडिया के 9 स्तंभ:
1. ब्रॉडबैंड हाईवे
2. मोबाइल कनेक्टिविटी तक सार्वभौमिक पहुँच
3. पब्लिक इंटरनेट एक्सेस कार्यक्रम
4. ई-गवर्नेंस : प्रौद्योगिकी के माध्यम से सरकार में सुधार
5. ई-क्रांति : सेवाओं की इलेक्ट्रॉनिक डिलीवरी
6. सभी के लिये सूचना
7. इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण
8. नौकरियों के लिये आईटी
9. अर्ली हार्वेस्ट कार्यक्रम
डिजिटल इंडिया के लाभ क्या हैं?
डिजिटल इंडिया भारत सरकार का महत्वाकांक्षी पहल है। क्योंकि इस कार्यक्रम से कई लाभ मिलेंगे जैसे कि –
• कैशलेस / डिजिटल पेमेंट से भष्ट्राचार में कमी आयेगी और सबकुछ पारदर्शी रहेगा।
• पैसे निकालने के लिए आपको बार बार बैंक नहीं दौड़ना होगा। आप झट से डिजिटली पेमेंट कर सकते हैं। यानी यह कार्यक्रम किफायती है क्योंकि इसके प्रयोग से समय की बचत होगी।
• डिजिटल भुगतान करने से कहीं भी रिश्वत देने की गुंजाइश नहीं बचेगी।
• अगर लोगों के पास तेज़ इंटरनेट होगा तो वो खुद का कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
• डिजिटल इंडिया से नये नये रोजगार उत्पन्न होंगे।
• डिजिटल इंडिया के तहत बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवा इलेक्ट्रॉनिक रूप से लाभार्थी तक पहुँच सकेंगे। कागज का इस्तेमाल नहीं होगा तो इससे पर्यावरण को सबसे ज्यादा फायदा पहुँचेगा।
• डिजिटल इंडिया से सड़क हाइवे की तर्ज़ पर ब्रॉडबैंड हाइवे से शहरों को जुड़ाव होगा।
• डिजिटल इंडिया से ‘ई-क्रांति’ आयेगी जिसके तहत विभिन्न सेवाओं को इलेक्ट्रॉनिक रूप में लोगों को मुहैया कराया जायेगा।
डिजिटल इंडिया का आधिकारिक वेबसाइट – digital india.government.in