BPO Jobs in India : आपने कई दफ़ा BPO की जिक्र सुना होगा। मगर क्या आपको उसका असल मतलब पता है? क्या आपको पता है BPO में नौकरी कैसे मिलती है? अगर नहीं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
BPO means Business Process Outsourcing.
BPO का Full Form है बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग। यह व्यापार व्यवहार की एक ऐसी प्रक्रिया है जहाँ एक संगठन किसी अन्य कंपनी को अपने कार्य को पूरा करने के लिए Hire या काम पर रखती है। जैसे अगर कोई कंपनी है जिसे अपने मुख्य व्यवसाय के अलावा किसी अतिरिक्त काम को करवाना है। परन्तु वह उस व्यवसाय का हिस्सा नहीं है तो इस तरह के अतिरिक्त काम को करवाने के लिए वह उसे अन्य कंपनी को सौंप देती है इस पूरी प्रोसेस को ही BPO कहते हैं।
BPO Jobs for Youth
BPO ने लाखों युवाओं को रोज़गार दिया है। यहाँ आकर युवाओं को अच्छे पैसे और अवसर मिलते हैं। इस कारण से ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद BPO बन चुका है। एक और बात है जिस वजह से युवा यहाँ काम करना चाहते हैं और वो है – Vaccancy. BPO में बंपर Vaccancy रहती है। जिनके पास समझदारी और हुनर है वो आसानी से यहाँ राह बना लेते हैं।
Types of BPO
Offshore Outsourcing : ऑफशोर आउटसोर्सिंग तब की जाती है जब आपकी कंपनी किसी काम के सम्बंधित जरूरत को पूरा करने के लिए विदेशी कंपनी को काम पर रख लेती है।
Onshore Outsourcing : ऑनशोर आउटसोर्सिंग तब की जाती है जब कोई कंपनी उसी देश में काम करने वाली कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट करती है।
Nearshore Outsourcing : जब कोई कंपनी पड़ोसी देशों में स्थित कंपनियों द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के लिए कॉन्ट्रैक्ट करती है, वह नियरशोर आउटसोर्सिंग होती है।
Types of Jobs in BPO
- ऑपरेशन्स मैनेजमेंट
- कंटेंट मैनेजमेंट
- रिसर्च एंड एनालिटिक्स
- लीगल सर्विसेज
- ट्रेनिंग एंड कंसल्टेंसी
- डाटा एनालिटिक्स
Skills required for BPO Jobs
- बातचीत की कला
- मदद करने की इच्छा
- अनुशासन – किसी भी शिफ्ट में काम करना
- सीखने की ललक
- अंग्रेजी की ठीक ठाक समझ
-Thank you for this very useful information. I learned a lot in this webpage. Thank you very much.