आज से छोटे उस्तादों का विश्व कप शुरू हो रहा है । मतलब वेस्टइंडीज के जॉर्जटाउन में शुक्रवार से एकदिवसीय अंडर 19 विश्व कप के 14वें संस्करण का आगाज हो रहा है ।
Under 19 World Cup 2022 Schedule
इस पूरे विश्वकप में प्रबल दावेदार चार बार की चैंपियन भारतीय टीम मानी जा रही है जो 2022 में फिर से पांचवीं बार ट्रॉफी उठाने को तैयार है । उधर मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश के सामने खिताब को बचाने की चुनौती रहेगी ।
चार ग्रुप में बांटी गई टीमें
अंडर 19 विश्वकप के लिए आईसीसी ने 16 देशों को चार समूह में बांटा है जिसने 23 दिन में कुल 48 मैच खेले जाएंगे । प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी । पांच फरवरी को अंडर- 19 विश्व कप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने करोना का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था इसके बाद स्कॉटलैंड को शामिल किया गया ।
टूर्नामेंट की शुरुआत मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से होगी । वहीं दूसरी ओर स्कॉटलैंड की भिडंत श्री लंका से होगी । जबकि भारत अपना पहला मैच 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगा ।
किसको किस ग्रुप में रखा गया
अंडर-19 विश्वकप का यह 14वा संस्करण है जिसकी मेजबानी वेस्टइंडीज कर रहा है आइए आपको बताते है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है.
ग्रुप ए | इंग्लैंड, यूएई, कनाडा, बांग्लादेश |
ग्रुप बी | भारत , साउथ अफ्रीका, युगांडा, आयरलैंड |
ग्रुप सी | पाकिस्तान , अफगानिस्तान, ज़िम्बाब्वे, पापुआ न्यू गिनी |
ग्रुप डी | वेस्टइंडीज, श्री लंका, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड |
भारत के ग्रुप मैच
- 15 जनवरी – साउथ अफ्रीका ,गुयाना
- 19 जनवरी – आयरलैंड, त्रिनिदाद
- 22 जनवरी – युगांडा , त्रिनिदाद
भारत के सभी ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे ।
विश्वकप के पूर्व चैंपियन
अंडर -19 विश्व कप की बात करें तो भारतीय टीम का दबदबा रहा है भारत ने अब तक सबसे ज्यादा चार बार चैंपियन बना है इसलिए भारत इस विश्वकप का प्रबल दावेदार माना जा रहा है । तो आइए जानते है किसकी झोली में कितने खिताब है
- भारत – 2000, 2008, 2012, 2018
- ऑस्ट्रेलिया – 1988, 2002, 2010
- पाकिस्तान – 2004, 2006
- इंग्लैंड – 1998
- दक्षिण अफ्रीका – 2014
- वेस्टइंडीज – 2016
- बांग्लादेश – 2020