आईपीएल नीलामी 2022: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 15वें सीजन के लिए नीलामी का पहला दिन खत्म हो गया । दोपहर 12 बजे से बेंगलुरु में नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई । जिसमें 8 पुरानी और दो नई कुल 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर पहले दिन 74 खिलाड़ी खरीदे जबकि आज पहले दिन पूरे 161 खिलाड़ियों को खरीदने की कवायद थी पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन रहे जिन्हे मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में बड़ी रकम के साथ टीम में शामिल किया । इसके बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चहर है जिन्हे चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीदा ।
किस टीम ने कितने खिलाड़ी खरीदे
पंजाब – 11 खिलाड़ी खरीदे जिसमें दो विदेशी
चेन्नई – 10 खरीदे दो विदेशी
मुंबई – 8 खिलाड़ी खरीदे दो विदेशी
बैंगलोर – 11 खरीदे 4 विदेशी
कोलकाता – 9 खरीदे 3 विदेशी
दिल्ली – 13 खरीदी 4 विदेशी
राजस्थान – 11 खरीदे 3 विदेशी
हैदराबाद – 13 खरीदे 2 विदेशी
गुजरात – 10 खरीदे 4 विदेशी
लखनऊ – 11 खिलाड़ी खरीदे 4 विदेशी
किसकी पर्स में कितनी रकम बची
आईपीएल नीलामी के दूसरे दिन यानी कल जब बचे हुए खिलाड़ियों की बोली लगेगी तो आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि किस फ्रेंचाइजी के पास कितनी रकम शेष है जिसका वह कल होने वाली नीलामी में इस्तेमाल करेंगे ।
मुंबई इंडियंस – 27.85 करोड़
किंग इलेवन पंजाब – 28.65 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स – 20.45 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 20.15 करोड़
गुजरात टाइटन्स – 18.85 करोड़
दिल्ली कैपिटल- 16.50 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 12.65 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 12.15 करोड़
रॉयलचैलेंजर्स बैंगलोर – 9.25 करोड़
लखनऊ सुपर जॉइंट्स – 6.90 करोड़