फेसबुक अमूमन हर कोई चलाता ही है मगर क्या हर कोई फेसबुक के पैसे कमा पाता है? इसका जवाब है – नहीं। ऐसा इसलिए क्यों कि हमें फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका ही मालूम नहीं है। लेकिन आपको यह जानने में दिलचस्प है तो यह आर्टिकल जरूर पढ़ें और पैसे कमाने का तरीका सीखें।
What is Facebook?
Facebook एक लोकप्रिय Social Media App है। यहाँ पर आपस में विचारों का आदान-प्रदान होता है नये लोगों से जुड़ने का मौका मिलता है। Facebook का आरंभ 2004 में मार्क ज़ुकेरबर्ग ने किया था। आज की तारीख में यह दुनिया का सबसे चर्चित social media app में से एक है।
आम तौर पर लोग फेसबुक का प्रयोग अपने पुराने मित्रों को खोजने, उनसे जुडने और अपने मित्रों, परिजनों और परिचितों के साथ सन्देश और चर्चा के लिए करते हैं। फेसबुक के माध्यम से लोग अपने फोटो, वीडियो और अन्य पसंद के लिंक, समाचार, जानकारियां और रचनाएँ अपने मित्रों के साथ शेयर करते हैं। बढ़ते समय के साथ हिंदुस्तान में Facebook की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।
How to Earn from Facebook?
Content Writing
अगर आपके पास Content है तो आप लोगों को Convince जरूर कर पायेंगे। दमदार Content पर सबकी नज़र जाती है। इसलिए Content Writing कर के आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। हाँ, यह तभी मुमकिन हो पायेगा जब आपकी लेखनी में वो बात रहेगी। इसके अलावा आपको Market और Trend की सूझबूझ भी होनी चाहिए।
Business
फेसबुक पर जबरदस्त व्यापार किया जा सकता है। बस आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्या बेचना चाहते हैं और किसे बेचना चाहते हैं। इसके अलावा अपने Product की Marketing भी करें ताकि आपका Product उन लोगों तक पहुँच सके जो इसकी तलाश में हैं।
Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आज के टाइम में काफी ज्यादा लोग प्रयोग करते हैं ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए। Facebook पर भी Affiliate Marketing की जा सकती है। एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें। आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचने कर पैसे कमा सकते हैं।