Technology : समय के साथ साथ लोगों की चाहत बढ़ रही है। इसी का परिणाम है कि मोबाइल यंग जनरेशन के माथे पर चढ़ा हुआ है। तरह-तरह के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके सेल्फी लेना यंगस्टर की आदत बन गई है। हाथ कांपने या हिलने के कारण अक्सर सेल्फी खराब हो जाती है ऐसे शौकीन लोगों के लिए मोबाइल ट्राईपॉड यूज़ करना शुरू कर दिया है। मोबाइल ट्राईपॉड वीडियो शूट करने में भी बहुत मददगार साबित होता है। ट्राईपॉड में फोन को लगाने के बाद इसे जमीन या टेबल पर रखा जा सकता है। इसकी ऊंचाई अपनी जरूरत के हिसाब से घटाई और बढ़ाई जा सकती है। ट्राईपॉड मोबाइल को स्थिरता प्रदान करता है। पहले ट्राईपॉड सिर्फ प्रोफेशनल फिल्म मेकिंग तक ही सीमित था मगर आज यह हर उस नौजवान का हाथों में मिलेगा जिन्हें वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी में दिलचस्पी है।
