‘What’s in a name?’ – William Shakespeare
फेसबुक (Facebook) के सीईओ (CEO) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने पिछले सप्ताह यह घोषणा की कि वह अपनी कंपनी का नाम बदलकर मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक (Meta Platforms Inc.) कर रहे हैं। अपनी कंपनी के रीब्रांडिंग के बारे में मार्क ने कहा कि फेसबुक नाम में वह सब कुछ शामिल नहीं है जो फिलहाल कंपनी कर रही है। मार्क जुकरबर्ग ने Meta को एक ‘Virtual Environment’ का नैन-नक्शा दे दिया है। इससे पहले फेसबुक ने घोषणा की थी कि वह ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी के लिए अलग से फाइनेंशियल रिजल्ट पब्लिश करेगा। फेसबुक की इस नई नवेली दुनिया Metaverse में लोग वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग करके मिल सकते हैं।
लेकिन ये Metaverse है क्या?

Metaverse एक वर्चुअल कंप्यूटर-जनरेटेड स्पेस है, जहां लोग आपस में बातचीत कर सकते हैं। इसमें कई बढ़ते हुए बिज़नेस शामिल हैं, जैसे वर्चुअल रियलिटी हार्डवेयर ब्रांच ओकुलस और होरिजन वर्ल्ड, कई वर्चुअल रियलिटी सॉफ़्टवेयर जो अभी भी बीटा टेस्टिंग मोड में है।
कैसा है नया लोगो?
कोई भी कंपनी जब भी अपना नाम बदलती है तो अपने लोगो में भी परीवर्तन अवश्य करती है। फेसबुक ने भी इस परंपरा को जारी रखा है। फेसबुक के अपने नए लोगो को इनफिनिटी शेप में डिज़ाइन किया गया है, थोड़ा तिरछा, लगभग एक Pretzel के जैसा। शायद इसीलिए कुछ यूजर्स को यह उटपटांग भी लग रहा है।
अब क्या फेसबुक दूसरे ऐप्स का भी नाम बदलेगा?
बता दें कि फेसबुक ऐप, जहां यूजर्स अपनी पर्सनल डिटेल्स अपडेट पोस्ट करते हैं और पसंद दर्ज करते हैं वह अपना नाम नहीं बदल रहा है। न ही इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर का नाम बदला जा रहा है। हाँ, यह संभव है कि भविष्य में इन ऐप्स का नामों में बदलाव हो मगर फिलहाल नाम ज्यों के त्यों रहने वाले हैं।
बिलकुल अलग दुनिया का अनुभव देगा Metaverse
Metaverse एक नया ऑनलाइन स्पेस होगा। इस स्पेस में लोग रियल दुनिया की तरह एक-दूसरे से बातचीत कर पाएंगे। इससे आप वर्चुअल वर्ल्ड में जा सकते हैं। यहां पर आप अपने दोस्त यारों से बातचीत करके उनके साथ घूमने जा सकते हैं। आप इसमें शॉपिंग कर सकते हैं। आप Metaverse में खुद की घर-गाड़ी खरीद कर उसे बिल्कुल रियल दुनिया की तरह यूज कर सकते है। इसमें यूजर के पास एक कैरेक्टर होता है जो चल सकता है और दूसरे प्लेयर्स के साथ रियल वर्ल्ड की तरह इंटरएक्ट भी कर सकता है। इसमें यूजर्स वर्चुअल लैंड और दूसरे डिजिटल एसेट्स को क्रिप्टोकरेंसी से खरीद सकते हैं। कुलमिलाकर Metaverse का अनुभव ‘Like never before’ जैसा होने वाला है। बस देखना ये है कि यूजर्स इसे हाथों हाथ लेते हैं या नहीं।