दिवाली का त्यौहार आने को है ऐसे में इस मौके पर सब अपने घर नई चीज़े खरीदते लाते है।
तो इस दिवाली (Diwali 2021) आप भी अपने घर अपनी पंसदीदा हैचबैक ला सकते हैं। आज हम हमको कुछ ऐसी पांच गाड़ियों के बारें में बताने जा रहे है। जिन्हे आप अपने घर लाना पसंद कर सकते है।
मारुति सुजुकी बलेनो प्रीमियम हैचबैक कार है। जिसकी कीमत Rs.5.99-9.45 लाख है। इसमें 1.2L Dual VVT Petrol Engine जो की 21.4 km/L माइलेज देता है।
टाटा ऑल्ट्रोज एक नई प्रीमियम हैचबैक कार है।जिसकी कीमत Rs.5.85 - 9.59 लाख है। इसमें सेफ्टी के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है
Hyundai आई20 प्रीमियम हैचबैक कार है।जिसकी कीमत Rs.5.99-10.76 लाख है। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट है। इसमें 1.2L पेट्रोल और 1.5 U2 डीजल इंजन दिया गया है।
टोयोटा ग्लांजा एक जबरदस्त प्रीमियम हैचबैक कार है।जिसकी कीमत Rs.7.34 - 9.45 लाख है। इसमें सेफ्टी के लिए जबरदस्त फीचर दिया है। इसमें 1.2L(1197 cc) पेट्रोल इंजन दिया गया है।
फॉक्सवैगन पोलो भी प्रीमियम हैचबैक कार के लिए एक विकल्प बन सकता है। इसकी शुरुआती कीमत Rs.6.16 लाख है। इसमें 1.0 LMPI और 1.0L TSI इंजन का अच्छा ऑप्शन दिया गया है। तो इस दिवाली आप भी अपने लाए इन में से अपनी पसंद की कार।