By Suman
बॉलीवुड के स्टार Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब मीडिया के अनुसार विक्की कौशल और कटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू होने वाली है। 8 दिसंबर को मेहंदी की रस्म और 9 दिसंबर को कटरीना कैफ तथा विक्की कौशल हिंदू रीति रिवाज से शादी और 10 दिसंबर को रिसेप्शन भी आयोजित करेगा।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बरवाड़ा पैलेस सिक्स सेंस होटल में होने जा रही है।
जानकारी के मुताबिक शादी की तैयारियों का जिम्मा 6 अलग-अलग वेंडर्स को सौंपा गया है । यह वैंडर्स फ्लावर्स, डेकोरेटिव, सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन, फूड तथा फॉरेस्ट सफारी करवाएंगे।
शादी में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विक्की कौशाल और कैटरीना कैफ के नामों के अक्षर का उपयोग करके गुप्त कोड बनाए जाएंगे। जिसका ही मेहमान अंदर आ सकेंगे।
शादी को पूरी तरह से निजी और मीडिया से दूर रखने के लिए, मीडिया को दूर रखा जाएगा और किसी को भी कैमरा इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी।
ऐसे में खबरों के बीच में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी का ऑफिसियल स्टेटमेंट आने का सभी को इंतजार है।