By Suman Sharma
आईपीएल 2022 का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस बार आईपीएल में दो नई बड़ी टीम उत्तर प्रदेश की लखनऊ और गुजरात की अहमदाबाद टीम शामिल हुई है।
ऐसे में आईपीएल 2022 के लिए नीलामी शुरू होने वाली और इन पांच खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाईस की नजर है।
KL RAHUL का नाम इस लिस्ट में टॉप में हैं, जिन पर सबसे ज्यादा की बोली लग सकती है। पिछले कई आईपीएल सीजन में राहुल ने अपने बल्लेबाज से कमाल दिखाया।
अफगानिस्तान के ऑल-राउंडर Rashid Khan का जलवा भी पिछले आईपीएल में देखने को मिला। जिसके बाद बड़ी फ्रेंचाइजी इस प्लेयर को लेने की सोच रहे है।
Yuzvendra Chahal ने अपनी फिरकी के कमाल से कई साल तक RCB के टीम में बने हुए थे। लेकिन इस साल उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया। जिसके बाद अब सब टीमों की नजर उनपर है।
फ़ास्ट बॉलर Jofra Archer ने अपनी बोलिंग से बड़े से बड़े खिलाड़ी की विकेट गिराई है। ऐसे में इस नीलामी में इस बॉलर पर सभी नजर बनाए हुए है।
दिल्ली कैपिटल के कप्तान रह चुके Shreyas Iyer ने अपने बल्लेबाजी से सभी आईपीएल सीजन में छक्के-चौके की बरसात की है। उनके इस प्रदर्शन से फ्रेंचाईजी अच्छी खासी रकम दे सकती है।